शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म 'साला खडूस' को आज तक ने दमदार और ज़बर्दस्त जज़्बे की कहानी बताया है। पत्रिका के अनुसार अभिनेता आर माधवन और रितिका सिंह द्वारा अभिनीत इस फिल्म में बॉक्सिंग को बहुत करीब से दिखाने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म को भास्कर ने 3/5 स्टार, पत्रिका और आज तक ने 3.5/5 स्टार दिए हैं।