Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दहेज उत्पीड़न केस में तुरंत गिरफ्तारी पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
short by आशुतोष कुमार पाण्डेय / on Thursday, 30 November, 2017
सुप्रीम कोर्ट दहेज प्रताड़ना से जुड़े तुरंत गिरफ्तारी पर रोक के अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा। कोर्ट दहेज उत्पीड़न की आईपीसी की धारा 498-ए में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक के फैसले पर जनवरी के तीसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि कोर्ट ने जुलाई में दहेज उत्पीड़न (498-ए) के तहत होने वाली सीधी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
read more at Twitter