वर्ल्ड वाइड वेब (www) की खोज करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली ने दुनिया की पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 को बनाई थी जो अभी भी चल रही है। यह वर्ल्ड वाइड वेब परियोजना के लिए समर्पित थी। वेबसाइट पर 'वेब' के बुनियादी फीचर, अन्य लोगों के दस्तावेज़ों का उपयोग करने और सर्वर सेट अप से संबंधित जानकारी थी।