'ऐज़ लॉन्ग ऐज़ पॉसिबल' (ASLAP) नाम की एक जिफ (GIF) ऐसे शेड्यूल की गई है जिससे वह 3017 में जाकर खत्म होगी। दुनिया की सबसे लंबी इस जिफ में 48,140,288 फ्रेम हैं जो 10 मिनट के अंतराल पर बदलते रहते हैं जिससे यह लूप 1000 साल तक चलता रहेगा। यह जिफ फिनलैंड की गैलेरी में प्रदर्शित की गई है।