दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क ‘आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर’ बुधवार को दुबई में खोला गया। करीब ₹6,600 करोड़ की लागत से बने इस पार्क में 5 एडवेंचर ज़ोन हैं, जिसमें से एक डायनासोर पर भी आधारित है। इस पार्क में वयस्कों के लिए ₹5,490 और बच्चों के लिए ₹4,553 का टिकट रखा गया है।