गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा शुक्रवार को भारत-चीन तनाव को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि देश की क्षेत्रीय अखंडता पर सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि सभी पार्टियों ने डोकलाम (सिक्किम) पर ब्रीफींग दिए जाने को सराहा।