पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद देश में बीजेपी और उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्यों की संख्या 17 हो गई है। इन 17 राज्यों में आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन में शामिल है। वहीं, 6 राज्यों में कांग्रेस और उसके सहयोगियों का शासन है।