टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने धारावाहिक 'नागिन' के तीसरे सीज़न में अभिनेत्री करिश्मा तन्ना का लुक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, "ये है पहली नागिन।" पिछले दो सीज़न में लीड रोल कर चुकीं मौनी रॉय की जगह तीसरे सीज़न में सुरभि ज्योति नज़र आएंगी। खबरों के मुताबिक, इस शो में अनीता हसनंदानी नेगेटिव रोल कर रही हैं।