अभिनेता अनिल कपूर ने कहा है कि 2001 में आई उनकी फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' का सीक्वल बनाने का 'आइडिया' बेहतरीन है। दरअसल, 'नायक' में भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ने वाले एक आम इंसान की कहानी दिखाई गई है, जिसकी ज़िंदगी एक दिन का मुख्यमंत्री बनने के बाद बदल जाती है। इसमें रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी भी थे।