Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नीयत साफ है, नीति स्पष्ट है, निष्ठा अटल है: बजट भाषण खत्म करते हुए वित्त मंत्री
short by अंकित रॉय / on Friday, 1 February, 2019
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण समाप्त करते हुए कहा है, "हमने...निर्णायक नेतृत्व दिया जिसकी नीयत साफ है, नीति स्पष्ट है और निष्ठा अटल है।" उन्होंने कहा कि भारतवासियों के बलबूते वह भारत को एक अग्रणी देश बनाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा, "हम सबने साथ मिलकर सिर्फ नींव रखी है...अब...जनता के साथ मिलकर भव्य इमारत बनाने जा रहे हैं।"