अपनी सबसे मानवीय हालातों के लिए जानी जाने वाली नॉर्वे की हाल्डेन जेल में कैदियों के लिए सबसे आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें टीवी, फ्रिज, लकड़ी के फर्निचर और कारपेट बिछी फर्श जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही कैदी वीडियो गेम भी खेल सकते हैं। 250 कैदियों की क्षमता वाली इस जेल को अप्रैल 2010 में शुरु किया गया था।