जीवन बीमा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कारोबार करने वाला मैक्स समूह दिल्ली-नोएडा सीमा पर ₹600 करोड़ की लागत से 'मैक्स टावर्स' नामक एक व्यावसायिक इमारत बना रहा है। इस परियोजना के इस साल दिसंबर तक पूरे होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने देहरादून (उत्तराखंड) में 22 सुपर लग्ज़री विला की एक आवासीय परियोजना पूरी की है।