पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला एक मनी लॉन्डरिंग स्कीम थी, जिसके तहत काले धन को सफेद किया गया। उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण खुद आरबीआई ने यह कहकर दिया कि नोटबंदी के दौरान 99% पुराने नोट बैंकों में जमा किए गए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, आत्महत्या की तरह एक साहसिक फैसला था।