संगीतकार-गायक विशाल ददलानी ने अपनी पत्नी प्रियाली कपूर से तलाक लेने की अर्ज़ी दाखिल की है। इसके बारे में विशाल ने कहा, ''कई साल अलग रहने के बाद मैंने और प्रियाली ने यह फैसला लिया है। यह हमारा आपसी मामला है और हम इससे ज़्यादा कुछ कहना नहीं चाहते।'' बतौर विशाल, दोनों के परिवार वाले भी इसके समर्थन में हैं।