फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज़ टलने के बाद सनी लियोनी और अरबाज़ खान अभिनीत फिल्म 'तेरा इंतज़ार' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाकर 1 दिसंबर की गई है। पहले यह 24 नवंबर को रिलीज़ होनी थी। गौरतलब है, 'पद्मावती' टलने के बाद 'फुकरे रिटर्न्स' के निर्माताओं ने भी इसे 15 दिसंबर की बजाय 8 दिसंबर को रिलीज़ करने का फैसला किया है।