स्मार्टफोन ब्रैंड ओप्पो और वीवो के को-फाउंडर डुआन योंगपिंग ने बताया है कि जब वह पहली बार एप्पल सीईओ टिम कुक से मिले थे तो कुक को उनके बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा, "मैं कुक को पसंद करता हूं और कई बार उनसे मिल चुका हूं। शायद वे मुझे ना जानते हों लेकिन हमने थोड़ी-बहुत बातचीत की थी।"