उरी आतंकी हमले पर बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान तब तक नहीं रुकेगा जब तक भारत उसको उसी की भाषा में जवाब नहीं देता। उन्होंने आगे कहा, “जब तक हम पलटवार नहीं करेंगे और उसे (पाकिस्तान) भी चोट नहीं पहुंचाएंगे…भौतिक रूप से वहां पहुंचकर…तब उन्हें अहसास होगा और वो थम जाएंगे।”