प्रीमियर बैडमिंटन लीग में सोमवार को अवध वॉरियर्स ने दिल्ली एसर्स की टीम को 4-3 से हरा दिया। अवध और दिल्ली ने एक-एक ट्रम्प गेम जीता था जिसके बाद बाकी के मैचों में दिल्ली की टीम बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सकी। वर्ल्ड नंबर 2 साइना नेहवाल ने अपने ट्रम्प गेम में दिल्ली की पीसी तुलसी को आसानी से हरा दिया।