पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की पत्नी मीनल मोदी का 64 वर्ष की उम्र में सोमवार को लंदन (ब्रिटेन) में निधन हो गया। मीनल के निधन पर ललित मोदी ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "...मुझे यकीन है कि आप हमें ऊपर से ज़रूर देखेंगी।" हालांकि, ललित मोदी ने मीनल की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है।