कोढ़ा के पूर्व बीजेपी विधायक महेश पासवान के निधन पर उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कटिहार पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सुशील मोदी ने महेश पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी पत्नी व बच्चों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में बीजेपी परिवार उनके साथ है।