रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के ज़रिए पहले मकान पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 8% कर दी गई है। बतौर रिपोर्ट्स, सीएलएसएस के दायरे में न आने वालों पर 12% जीएसटी लगेगा। गौरतलब है कि ₹18 लाख सालाना आय वाले परिवार को पहले मकान पर ₹2.7 लाख तक का लाभ मिलता है।