प्रियंका चोपड़ा की बतौर निर्माता पहली पंजाबी फिल्म सरवन का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इसमें पंजाबी अभिनेता अमरिंदर गिल, रंजीत बवा और सिमी चहल मुख्य भूमिका में हैं और इसके निर्देशक करण गुलिआनी हैं। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी। इससे पहले प्रियंका मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' का निर्माण भी कर चुकी हैं।