सोशल मीडिया पर छाईं प्रिया प्रकाश वारियर ने वैलेंटाइन्स डे पर अपनी पहली मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' का नया टीज़र इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें प्रिया इशारों से अभिनेता रोशन अब्दुल राहुफ को गोली मार रही हैं। गौरतलब है, फिल्म के गाने 'मानिक्य मलराया पूवी’ में प्रिया और अब्दुल का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।