'हेट स्टोरी' (2012) के स्पेशल गाने में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री मुक्ति मोहन ने निर्माताओं से अभिनय के मिले प्रस्तावों को लेकर कहा है, "वे चाहते हैं कि हॉट बॉडी दिखा दो, हो गया।" उन्होंने कहा, "उम्मीद की जाती थी कि मैं एक बिकिनी सीन या आइटम सॉन्ग करूं।" बतौर मुक्ति, केवल टीआरपी के लिए वह कोई शो नहीं करेंगी।