विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5.62% बढ़ी जो पिछले 53 महीने में सबसे कम है। इससे पहले जुलाई 2014 में यह वृद्धि 7.19% थी। फरवरी 2019 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.13 करोड़ रही जबकि एक साल पहले इसी माह में यह संख्या 1.07 करोड़ थी।