ब्रिटिश इंश्योरेंस वेबसाइट के अनुमान के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म सीरीज़ 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की 7 फिल्में बनाने में कुल ₹3,400 करोड़ की कार और इमारतों को नुकसान हुआ। इसमें सबसे महंगी कार लाइकल हाइपरस्पोर्ट का भी नुकसान शामिल है, जिसकी कीमत ₹22.5 करोड़ थी। सबसे ज़्यादा नुकसान जेसन स्टेथम, विन डीज़ल और ड्वेन जॉनसन ने किया था।