श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म 'ओके जानू' का पहला गाना 'द हम्मा सॉन्ग' रिलीज़ हो गया है। यह गाना फिल्म 'बॉम्बे' के लिए ए.आर. रहमान द्वारा कंपोज़ किए गाने का रीक्रिएटेड वर्ज़न है जिसे जुबिन नौटियाल और शाशा तिरुपति ने गाया है। शाद अली द्वारा निर्देशित 'ओके जानू' 13 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी।