दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदराराजन ने कहा है कि फेक न्यूज़ के प्रसार के लिए यूज़र्स के बजाय फेसबुक और व्हॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की ज़िम्मेदारी तय करने पर भारत सरकार विचार कर रही है। बकौल सुंदराराजन, इसके लिए देश में भारतीय कानून के प्रति उत्तरदायी एक टीम होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "यूज़र्स कभी-कभी...अनजाने में कंटेंट फॉरवर्ड/रीट्वीट कर देते हैं।"