Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फॉरेन लेबर सर्टिफ‍िकेशन पाने वाली टॉप-10 कंपनी में टीसीएस अकेली भारतीय
short by रौनक राज / on Tuesday, 23 October, 2018
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस देश की इकलौती ऐसी कंपनी है जो अमेरिका में एच-1बी वीज़ा के लिए फॉरेन लेबर सर्टिफ‍िकेशन पाने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल है। टीसीएस को 20,755 एच-1बी प्रमाणन मिले जबकि यूनाइटेड किंगडम की ईऐंडवाई इस मामले में शीर्ष कंपनी है। इन कंपनियों को यह सर्टिफिकेशन वित्त वर्ष 2018 के लिए मिला है।