सबसे ताकतवर लोगों की फोर्ब्स 2018 सूची में एमेज़ॉन के को-फाउंडर जेफ बेज़ोस 5वें, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स 7वें और गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज 10वें स्थान पर हैं। इसमें फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग 13वें, एप्पल के सीईओ टिम कुक 24वें, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 25वें और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी 32वें नंबर पर हैं।