बजाज ऑटो ने Discover 110 और Discover 125 बाइक का 2018 वर्ज़न लॉन्च किया है जिसमें Discover 110 की एक्स शोरूम कीमत ₹50,176 है। Discover 125 में दो ब्रेक ऑप्शन Drum और Disk दिए गए हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: ₹53,491 और ₹56,314 है। वहीं, Discover 110 में 115.5 सीसी का जबकि Discover 125 में 124.5 सीसी का इंजन है।