दिल्ली में बर्ड फ्लू से अब तक 64 पक्षियों की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइज़री (परामर्श) जारी की है। इसमें अधपका चिकन, अधपका अंडा न खाने और पक्षियों के सीधे संपर्क से बचने का परामर्श शामिल है। हालांकि, 64 पक्षियों की मौत H5N8 वायरस से हुई है, जो इंसानों के लिए खतरनाक नहीं है।