सहरसा (बिहार) के एक अस्पताल में बिजली के चले जाने पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में एक महिला का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। बतौर रिपोर्ट्स, अस्पताल के डॉक्टर पटना गए हुए थे और ऑपरेशन थिएटर में 24 घंटे बिजली रहने की बात पूछे जाने पर ऑपरेशन करने वाले ने बताया कि वह डॉक्टर नहीं बल्कि सफाईकर्मी है।