महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बॉलीवुड संगीतकार साजिद अली और वाजिद अली रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी की युवा शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दोनों संगीतकार भाई पार्टी में शामिल हुए। साजिद-वाजिद ने 'पार्टनर', 'दबंग' सहित कई फिल्मों में संगीत दिया है।