Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ब्रेग्ज़िट से 400 सबसे अमीर लोगों को $127 अरब का घाटा
short by नेहा भारद्वाज / on Saturday, 25 June, 2016
ब्रिटेन की जनता के ब्रेग्ज़िट के समर्थन में वोट देने के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाज़ारों में अाई गिरावट से विश्व के सबसे अमीर 400 लोगों को $127 अरब (₹8509 अरब) का नुकसान हुअा। ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए अांकड़ों के अनुसार स्पैनिश कारोबारी और ज़ारा ब्रांड के मालिक अमेनसियो ओर्तेगा को सबसे अधिक $6 अरब (₹402 अरब) का नुकसान हुअा।
read more at Bloomberg