कंगना रनौत द्वारा उन्हें 'राष्ट्रविरोधी' बताए जाने पर शबाना आज़मी ने कहा है, "भगवान उनका भला करे।" बकौल शबाना, पूरा देश शोक में है और इस नृशंस हमले की निंदा कर रहा है तो ऐसे समय में उनके ऊपर किए गए निजी हमले का मतलब नहीं है। कंगना ने शबाना को 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग का समर्थक बताया था।