गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, राजस्थान के राम सिंह चौहान की 14 फीट की मूंछ विश्व में सर्वाधिक लंबी मूंछ है। उन्होंने यह रिकॉर्ड मार्च 2010 में अपने नाम किया था। चौहान कथित तौर पर 30 वर्षों से मूंछ बढ़ा रहें हैं और उन्होंने रोम (इटली) के टीवी शो 'लो शो देई रिकॉर्ड' में यह रिकॉर्ड बनाया था।