अमेरिका की मल्टीनैशनल कुरियर कंपनी फेडेक्स ने भारतीय मूल के राजेश सुब्रमण्यम को नया प्रेसीडेंट व सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। बतौर कंपनी, इस पद पर सुब्रमण्यम की नियुक्ति 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी और वह डेविड कनिघम की जगह लेंगे। आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले सुब्रमण्यम करीब 27 साल से फेडेक्स से जुड़े हुए हैं।