भारतीय रेलवे के रियायती फॉर्म में अब 'विकलांग' शब्द की जगह 'दिव्यांग' का इस्तेमाल किया जाएगा। रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, नेत्रहीन के लिए 'दृष्टिबाधित', मूक-बधिर के लिए 'वाक एवं श्रवण विकार' का इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 साल पहले लोगों से 'विकलांग' की जगह 'दिव्यांग' शब्द का इस्तेमाल करने की अपील की थी।