मुंबई की वाहन निर्माता कंपनी वज़ीरानी ऑटोमोटिव ने देश की पहली फुल-इलेक्ट्रिक हाइपरकार 'Vazirani Shul' का कॉन्सेप्ट मॉडल आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनी इस कार का नाम हिंदू देवता शिव के 'त्रिशूल' से प्रेरित है। खबरें हैं कि टर्बाइन इंजन वाली इस कार का उत्पादन 2020 से शुरू किया जा सकता है।