भारत की पहली महिला यूनिवर्सिटी 'श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विद्यापीठ' 2 जुलाई, 1916 को पांच छात्रों के साथ शुरू हुई थी। यह यूनिवर्सिटी डॉ. धोंडो केशव कर्वे द्वारा अधिक महिलाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी। इस साल इस यूनिवर्सिटी से करीब 15,000 महिलाओं ने ग्रेजुएशन पूरी की, जिसके कैंपस मुंबई और पुणे में हैं।