राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा है कि भारत को जो विमान दिए जाएंगे, उनकी कीमत करीब 9% कम है। ट्रैपियर ने कहा, "भारत को 36 तैयार राफेल मिलेंगे जो 18 का दोगुना है, तो दाम भी दोगुना होना चाहिए था। लेकिन समझौता देशों की सरकारों के बीच था इसलिए मुझे 9% दाम घटाने पड़े।"