टेस्ट क्रिकेट में भारत का पहले 15 साल तक सिर्फ इंग्लैंड की टीम से सामना हुआ था, जिस दौरान भारत ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले थे। 1932 में लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले भारत ने पहले 20 वर्षों तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट नहीं जीता था। टेस्ट मैच में भारत की पहली जीत इंग्लैंड के खिलाफ थी।