टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में 'Galaxy Note 7' स्मार्टफोन का मॉडिफाइड वर्ज़न बेचने की खबरों का खंडन किया है। कंपनी द्वारा फोन को आंशिक तौर पर मॉडिफाई करने और विस्फोट से बचने के लिए इसमें छोटी बैटरी का इस्तेमाल करने की खबरें थीं। कंपनी ने 'Note 7' में विस्फोट की आंतरिक जांच के परिणाम पिछले महीने जारी किए थे।