Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत में ₹60,000 में 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा आईफोन 7
short by नितिन गुलाटी / on Thursday, 8 September, 2016
दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने बुधवार को घोषणा की कि उसके नए 'आईफोन 7' और 'आईफोन 7 प्लस' भारत में 7 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 32 जीबी वेरिएंट के लिए ₹60,000 से शुरू होगी। ये दोनों ही मॉडल्स सिल्वर, गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लैक, जेट ब्लैक रंगों में 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे।