वैज्ञानिकों ने मलेशिया के बॉर्नियो द्वीपसमूह में पाए गए भौंरे की एक नई प्रजाति का नामकरण अभिनेता लियोनार्डो डी कैप्रियो के नाम पर किया है। तीन मिलीमीटर लंबे काले रंग के इस कीड़े में आगे की टांग और ऐंटीना नहीं है। लियोनार्डो ने 1998 में दुनियाभर में पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए पर्यावरण संबंधी संस्था की स्थापना की थी।