पंजाब की सहकारी संस्था मार्कफेड ने रविवार को डीएपी (डाई-अमोनियम फोस्फेट) उर्वरक के दाम ₹1,000/टन यानी ₹50/बोरी कम करने की घोषणा की। अब मार्कफेड का डीएपी फर्टिलाइज़र ₹23,700 के बजाय ₹22,700 प्रति टन पर उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव इफको ने भी देश भर में डीएपी के दाम ₹1,000/टन घटाए थे।