Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुझे पाकिस्तानी गायक होना चाहिए था, कम-से-कम भारत में काम तो मिलता: सोनू निगम
short by नेहा भारद्वाज / on Tuesday, 18 December, 2018
पाकिस्तानी गायकों को बॉलीवुड में मिल रहे काम पर गायक सोनू निगम ने कहा है, "कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं पाकिस्तान से होता तो बेहतर रहता...कम-से-कम मुझे भारत में काम तो मिलता।" उन्होंने कहा, "आजकल गायकों को शो के लिए म्यूज़िक कंपनियों को पैसे देने पड़ते हैं लेकिन पाकिस्तानी गायकों के साथ ऐसा नहीं होता।"