अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें लव सीन करना पसंद नहीं है क्योंकि वे बहुत अजीब होते हैं। प्रियंका ने कहा, ''मुझे मेरे लव सीन नहीं पसंद, जिनमें 500 लोग आपको देख रहे हैं और आपको उन्हें असली और अंतरंग बनाना है।'' वहीं प्रियंका ने बताया कि फिल्म 'बेवॉच' का उनका किरदार पुरुष के लिए लिखा गया था।