फिल्मकार और फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने ट्विटर पर अपने बच्चों का धर्म पूछे जाने पर जवाब दिया, ''यह आने वाले त्योहार पर निर्भर करता है, पिछले महीने वह क्रिश्चियन (ईसाई) थे।'' दरअसल फराह मुस्लिम हैं और शिरीष हिंदु, जिसको लेकर फातिमा आर्या नाम की ट्विटर यूज़र ने शिरीष से पूछा था, ''आपके बच्चे हिंदु हैं या मुस्लिम?''